उज्जैन : आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान पार्श्व गायक बी प्राक महाकाल मंदिर पहुंचे, जिन्होंने 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और उसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन भी किया।
पार्श्व गायक बी प्राक आज अपनी टीम के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने और भस्म आरती में शामिल होने आए थे, जिन्होंने नंदी हॉल मैं बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखा। इस दौरान वह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। कभी वह जय श्री महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए तो कभी तालियां बजाकर भस्म आरती के हर क्षण का एक अलग ही ढंग से अनुभव करते देखे गए।