इंदौर:आजाद नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी करने वाले युवक की कम्प्रेसर से हवा भरने के चलते मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोतीराम निवासी तीन ईमली पालदा के रूप में हुई है. मोतीराम को एक ई-रिक्शा से गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में सामने आया कि उसके पांच साथियों ने मजाक में उसके शरीर में कम्प्रेसर से हवा भर दी थी, जिससे उसकी नसें फट गईं. मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था. पुलिस ने फैक्ट्री का सीसीटीवी और डीवीआर जब्त कर लिया है. मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच में कर रही है. मामले में एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.
