उत्तराखंड की भांति अन्य राज्यों में शीघ्र लागू हो समान नागरिक कानून : गोयल

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने उत्तराखंड में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते शीघ्र ही इसे देश के अन्य राज्यों में लागू करने की अपील की है।
फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने मंगलवार को यहां कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि देश को संविधान से चलने की दुहाई देने वाले सभी विपक्षी दलों को एक स्वर में यूसीसी का समर्थन करना चाहिए तथा इसे पूरे देश में लागू करने की वकालत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा न कि शरिया कानून से, इसके लिए पूरे देश में एक यूसीसी की आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देश का 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू लंबे अरसे से देश में यूसीसी की मांग करता रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 1867 से समान नागरिक कानून लागू है। गोवा में यूसीसी रहते हुए कभी कोई सांप्रदायिक उपद्रव अथवा अप्रिय घटना नहीं हुई है। अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान, बंगलादेश, मलेशिया, नेपाल, तुर्किए, इंडोनेशिया, सूडान, इजरायल, जापान, फ्रांस, सऊदी अरब, मिस्र, मलेशिया, नाइजीरिया और रूस जैसे कई देशों में समान नागरिक संहिता लागू है।

Next Post

टीवीएस क्रेडिट का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी […]

You May Like

मनोरंजन