नवभारत
बागली।पितृपक्ष की अंतिम तिथि सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर दिवंगत पितृजनो की आत्मशांति हेतू स्थानीय मुक्ति धाम पर सेवा समिति द्वारा सार्वजनिक श्राध कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमे नगर के राजासाहब श्री राघवेंद्र सिंह जी उपस्थित थे, सेवा समिति द्वारा विगत वर्षो से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सेवा समिति के सदस्य नगरजनो के घर- घर जाकर भोग सामग्री एकत्रित करते हैं तथा मुक्ति धाम में आकर अपने पूर्वजो को धूप व दिवंगत जनो की पसंदीदा व्यंजनो भोग लगाकर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना करते है ,इस परम्परा की शुरूआत पूर्व अध्यक्ष स्व. श्याम गुर्जर की गई थी, कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए नगर के राजा साहब राघवेंद्र सिह ने कहा हमारा नगर की परम्पराए रियासत कालीन हैं ,हमे उनका पालन करना चाहिए, श्रध्दा पूर्वक किया कर्म ही श्राध हैं ,हमे अपने पूर्वजो का सम्मान व वद्ध जनो की सेवा करना चाहिए, भविष्य की आगामी पीडी को संस्कारवादी बनाए रखने के लिए सनातनी परम्पराओं का निर्वहन आवश्यक है, नगर के प्रमुख व्यवसायी अनुराग गुप्ता ने कहा हमारा नगर सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों मे अग्रणी रहा है ,ये परम्पराएं अनुठी व अनुकरणीय है कार्यक्रम में मुक्ति धाम सेवा समिति अध्यक्ष राजकुमार चावडा, अमरसिंग झाला, जितू गूर्जर,पत्रकार नन्नू सेंगर, समिति सचिव राजेश तंवर, जटाशंकर सेवा समिति के वरिष्ठ शिव शर्मा, जितू दरबार, प्रताप डाबी, मनीष गेहलोद लक्की जोधा, बाबूलाल जोधा, भादर दरबार, विक्की राठौर, दीपक सौरठ, कपिल यादव सोनू शर्मा, पिन्टू मोदी, पवन भाटी, सुदीप पंडित, राहूल यादव, मुरली वैष्णव, आदि उपस्थित थे