मध्यप्रदेश में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्‍त

भोपाल, 16 नवम्‍बर (वार्ता) मध्यप्रदेश में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ प्रदेश व्यापी अभियान में आज तीसरे दिन विभिन्‍न स्‍थानों से 952 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्‍त किए गये।

पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभियान के तीसरे दिन पुलिस ने 161 स्‍थानों पर अवैध मादक पदार्थ जब्‍त करने में सफलता पाई है। खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों से 322.43 किलोग्राम गांजा, धार जिले में 200.3 किलोग्राम गांजा, बड़वानी जिले के विभिन्न स्थानों से 157 किलो 900 ग्राम गांजा तथा 105 किलो 394 ग्राम गांजा जब्‍त हुई हैं। साथ ही 30 आरोपियों सहित 1 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्‍त किए हैं।

इस प्रकार प्रदेश में पुलिस ने तीसरे दिन विभिन्‍न स्‍थानों पर कार्रवाही कर 920.673 किलोग्राम गांजा, 0.900 ग्राम स्‍मैक, 0.4 ग्राम चरस एवं 30 किलोग्राम डोडाचूरा सहित 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्‍त 05 वाहनों को भी जब्‍त किया है। अभियान के दूसरे दिन यानी 15 नवंबर को भी प्रदेश पुलिस ने अभियान के तहत 144.7 किलोग्राम गांजा, 29 ग्राम स्मैक तथा 146.53 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त कर 126 आरोपियों को गिरफ्तार किये थे।

 

Next Post

माड़ा के जंगलों को नक्सलियों ने बनाया ठिकाना!

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नए-नए चेहरों की आमद से एक्शन मोड़ में सिंगरौली पुलिस, अलग-अलग कई टीमें अलर्ट मोड में इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा केंद्र सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में हुआ खुलासा नवभारत न्यूज सिंगरौली 16 नवम्बर। डेढ़ दशक बाद […]

You May Like