भोपाल:राजधानी की बजरिया पुलिस ने गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन से एक लोडिंग वाहन में लदा करीब 9 क्विंटल मावा जब्त किया है. मिलावट का संदेह होने के कारण आगे की जांच के लिए मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को सौंप दिया गया है. विभाग ने मावे की सैंपलिंग कर ली है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बजरिया थाने की पुलिस टीम इलाके में चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लोडिंग वाहन पर नजर पड़ी तो उसमें 23 डलिया मावा लदा हुआ मिला.
यह मावा स्टेशन से मंगलवारा इलाके में पहुंचाया जाने वाला था. पुलिस ने उक्त वाहन को रोक लिया और खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों ने पकड़े गए मावे की सैंपलिंग की. बताया जाता है कि जब्त हुआ मावा करीब 15 से 20 घंटे पुराना है, जिसे आगरा से किसी दीवान सिंह ने बुक कराया था. गुरुवार सुबह यह मावा भोपाल स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया था. उसके बाद लोडिंग वाहन में लाद कर शहर में सप्लाई के लिए जाना वाला था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.
त्यौहारी सीजन में शहर में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है. इसके चलते ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों से मावा और पनीर भोपाल आता है. इस दौरान कई बार अमानक और मिलावटी माल की सप्लाई भी कर दी जाती है. त्यौहारों के दौरान खाद्य विभाग की टीम अमानक मावे और पनीर की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. पिछले दिनों कोहेफिजा और हनुमानगंज इलाके में बड़ी मात्रा में पनीर जब्त किया गया था.