सिंगरौली : नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा द्वारा थाना रोड पर एसटीपी प्लांट के पास बनी पुलिया का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने कहा की बारिश के चलते नगर में जल भराव की स्थिति ना हो इसलिए हमें पहले से ही व्यवस्थाएं करनी होगी।इसके साथ ही पुलिया की साफ-सफाई और उसे चौड़ी कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगम आयुक्त द्वारा विंध्यनगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह किए गए रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया ।
इसके बाद निगम आयुक्त वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे। जहा अपनी उपस्थिति में लैब में रॉ वॉटर और ट्रीटेड वॉटर दोनों की टेस्टिंग करवाई । साथ ही लैब के सभी रजिस्टरों का परीक्षण किया। इसके बाद निगम आयुक्त ने कहा की नगर के लोगो को स्वच्छ जल प्रदान करना नगर निगम की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में अनियमितता और लापरवाही को स्वीकार नही किया जाएगा। अगर ऐसा पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।