‘इफ्फी’ में लाइव दिखाई जाएगी दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म ‘कालिया मर्दन’

मुंबई, (वार्ता) भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की मूक फिल्म ‘कालिया मर्दन’ गोवा में आयोजित होने वाले ‘55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में लाइव आर्केस्ट्रा के साथ दिखायी जायेगी।

दादा साहब फाल्के की मूक फिल्म ‘कालिया मर्दन’ इस साल ‘इफ्फी’ में लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ दिखाई जाएगी। दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने इस सम्मान के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाया जा रहा है। मैं सरकार का शुक्रगुजार हूं। यह दादा साहब की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है।

वर्ष 1919 में प्रदर्शित दादा साहब फाल्के निर्देशित कालिया मर्दन में भगवान कृष्ण के बचपन के रोमांच की कहानी को दर्शाया गया है, जहां वह यमुना नदी में कालिया नाग को वश में करते हैं।फिल्म का मुख्य आकर्षण फाल्के की पांच वर्षीय बेटी मंदाकिनी का सुंदर अभिनय और फाल्के द्वारा की गई कुछ बेहतरीन ट्रिक फोटोग्राफी थी।

Next Post

'पुष्पा इम्पॉसिबल' में बसंती का किरदार निभाने के लिए करुणा पांडे ने सीखा कानपुरी लहजा

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अभिनेत्री करूणा पांडे ने सोनी सब के शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बसंती का किरदार निभाने के लिए कानपुरी लहजा सीखा। सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल ने दर्शकों को पुष्पा की प्रेरक कहानी से आकर्षित […]

You May Like