दुबई (वार्ता) भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका खिलाफ हाल में हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर से आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये है। वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।
यह दूसरी बार है जब पंंड्या ने आलराउंडर्स की टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्वकप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान पंड्या ने दूसरे टी-20 में मुश्किल परिस्थितियों में 39 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। चौथे टी-20 में उन्होंने अपने तीन ओवर में मात्र आठ रन देकर एक विकेट लिया था। पंड्या ने इस स्थान को हासिल करने के लिए इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा।
पंड्या के अलावा तिलक और संजू की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। तिलक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते टी-20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 69 स्थान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये है। तिलक अब भारत के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। संजू सैमसन ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में शतक पारी की बदौलत 17 स्थान की छलांग टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 9वीं रैंकिंग हासिल की।