9 लाख कीमत के स्मैक हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पड़ोसी राज्य से लाकर जिले में कर रहे थे अवैध मादक पदार्थ का कारोबार, विंध्यनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

विन्ध्यनगर : विन्ध्यनगर पुलिस ने यूपी के सोनभद्र जिले से सिंगरौली में बिक्री के लिए आ रही अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने बाइक में सवार 2 आरोपियों को करीब 9 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने 98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक हेरोइन कीमती 9 लाख रूपए एवं 1 नग पल्सर मोटरसाइकिल के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। जानकारी अनुसार विन्ध्यनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 2 व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल से शक्तिनगर उ.प्र. से मटवई कॉलोनी तरफ अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के आ रहे हैं।

जिसकी सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। जहां मुखबिर द्वारा बताए गए सूचना पर मोटरसाइकिल सवार संदेहियों को घेराबंदी कर दीपक कुमार भारती पिता गुलाब भारती उम्र 32 वर्ष निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा एवं विक्रान्त भारती पिता बृजेश भारती उम्र 20 वर्ष निवासी शक्तिनगर निमियाडाड़ बस्ती थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र को पकड़ा। दोनों के संयुक्त कब्जे से 98 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सउनि रमेश प्रजापति, सुनील कुमार दुबे, प्रआर पंकज सिंह, बृजेश सिंह, हेमराज पटेल, कृष्णकुमार पाण्डेय, आर प्रताप कुमार पटेल, अमलेश सिंह, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

सरई पुलिस ने 7 शातिर चोरों को दबोचा, 4 चोरियों में थे शामिल

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चोरों के कब्जे से ढाई लाख से अधिक कीमत के चोरी की सामग्री एवं पिकअप वाहन जप्त, निर्माणाधीन पेयजल टंकी की सामग्रियों को भी किया था पार सरई : सरई थाना क्षेत्र में पुलिस को नाक में […]

You May Like