पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ की खुदकुशी
भेड़ाघाट-भिटोनी रेलवे ट्रैक पर दिल दहला देने वाली घटना
जबलपुर: भेड़ाघाट-भिटोनी रेलवे ट्रैक पर ग्राम सिहोदा निवासी चड़ार परिवार की टे्रन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर लेट कर खुदकुशी कर ली। दंपत्ति ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों मेें उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
एक और छह साल की बेटियों संग की खुदकुशी
अति. पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बताया कि भेड़ाघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिहोदा निवासी नरेंद्र चड़ार 35 वर्ष जो रेलवे में ट्रैकमैन था अपनी पत्नी रीना 32 वर्ष पुत्री कुमारी शानवी 6 वर्ष व कसक 1 वर्ष के साथ बुधवार प्रात: भेड़ाघाट-भिटोनी रेलवे ट्रैक की अपलाइन पर लेट गया और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
आखिर क्या होगी वजह
दिल दहला देने वाली घटना जिसने भी देखी या सुनी वह सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जिसके कारण पूरे परिवार को आत्महत्या करनी पड़ गई। फिलहाल प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद आ रहा है।
खून से लथपथ, क्षतविक्षत शव
सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई चारों शव खून से लथपथ और क्षतविक्षत हालात में मिले। पुलिस ने चड़ार परिवार के चारों शव को पंचनामा कार्यवाही उपरांत परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर दिया गया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।