सीमावर्ती जिला तो दूर अपना मोहल्ला नहीं छोड़ रहे जिलाबदरी
आपराधिक गतिविधियों पर नहीं लग पा रहा अंकुश
जबलपुर: आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तड़ीपार किए गए बदमाश शहर में ही मौज कर रहे है। दरअसल जिन्हें जिलाबदर की सजा दी गई है। यानि यह आरोपी अपने जिले में नहीं रह सकते। बावजूद इसके ये अपराधी अपने ही जिले अपने ही मोहल्ले में मजे से घूम रहे थे यह गवाही खुद पुलिस की कार्रवाइयां दे रही है।
विदित हो कि आदतन अपराधियों की समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के आदेश जारी करते है।
ऐसे अपराधियों को अधिकतम 6 माह के लिये जिले से निष्काषित किया गया है और आदेश में स्पष्ट लिखा होता है कि अपराधियों को 48 घंटे के भीतर जिले से बाहर चले जाने के निर्देश दिये थे ये अपराधी जिलाबदर की अवधि के दौरान जबलपुर एवं इससे लगे सीमावर्ती जिले मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया की राजस्व सीमाओं में भी प्रवेश और निवास नहीं कर सकते लेकिन तड़ीपार खुलेआम इन आदेशों की धज्जियां उड़ाकर जिला छोडऩा तो दूर अपना मोहल्ला नहीं छोड़ रहे है।
करीबियों, किराए के कमरों में गुजार रहे समयअवधि-
कुछ जिलाबदर के आरोपी मूल निवास को छोड़ भी दे तो वह जिले में ही रहते है। रिश्तेदारेां और दोस्तों, करीबियों के यहां या फिर किराए से कमरा लेकर जिलाबदर अवधि के दिन गुजार आराम से जिलाबदर की समयअवधि को काट रहे है। पुलिस भ्ीा कभी-कभी ही तड़ीपार आरोपियों के घरों में दबिश देती है जिसके चलते इनके हौंसले बुलंद रहते है।
केस-1
गोरखपुर थाना अन्तर्गत प्रहलाद सोनकर 32 वर्ष निवासी बड़ी अम्मा कलारी के पास गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिसे जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की 25 मार्च 2024 को तामीली करा दी गयी थी। 17 जुलाई कोउसके गुप्तेश्वर मंदिर बडी अम्मा की कलारी के पास घूमते पुलिस ने पकड़ा था।
केस 2
सिहोरा अन्तर्गत भूरा अंसारी पिता मुन्ना अंसारी 24 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला सिहोरा के विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिसे 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली 30 अप्रैल 2024 को करा दी गयी थी। 19 जुलाई को पुलिस ने भूरा को बुढागर में रोड़ किनारे से पकड़ा था।
केस 3
मदनमहल अन्तर्गत धीरेन्द्र सोंधिया उर्फ रवि 22 वर्ष निवासी भवानी फलावर्स के पास मदनमहल का एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है। 6 माह की अवधि के लिए उसे जिलाबदर किया गया था। 19 जून 2024 को रवि जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए पुलिस ने पकड़ा था।
केस 4
मदनमहल अन्तर्गत प्रिंस केवट पिता नरेश केवट 23 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला मदनमहल का एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है प्रिंस केवट को जिलाबदर किया गया था। 9 अगस्त को उसे केवट मोहल्ला में घूमते पुलिस ने पकड़ा था