होटल रिसेप्निस्ट समेत दो पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: ओमती थाना क्षेत्र में मिड टाउन होटल के रिसेप्निस्ट ने एक वेटर की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी और उसके साथी ने वेटर पर चाकू से हमला कर गंभीर चोटेें पहुंचा दी।
ओमती पुलिस के मुताबिक मूलत: यूपी निवासी उमेश कुमार कृष्णा प्लाजा बिल्डिंग के सेकेन्ड फ्लोर नबंर 07 होटल में वेटर है.
साथी राजकुमार एवं रितिक के साथ कृष्णा प्लाजा से अपना कमरा ओयो होटल पैदल जा रहा था रात्रि करीब 3 बजे मिड टाउन होटल के पास पहुंचे तो मिड टाउन होटल की सीढी पर बैठे मिड टाउन होटल का रिसेप्निस्ट विवेक तिवारी कहने लगा कि बहुत एटिट्यूट दिखाता है तो बेल्ट से मारपीट से उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा उसके साथी ने धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी।