वेटर को चाकू मार बेरहमी से पीटा

होटल रिसेप्निस्ट समेत दो पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: ओमती थाना क्षेत्र में मिड टाउन होटल के रिसेप्निस्ट ने एक वेटर की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी और उसके साथी ने वेटर पर चाकू से हमला कर गंभीर चोटेें पहुंचा दी।
ओमती पुलिस के मुताबिक मूलत: यूपी निवासी उमेश कुमार कृष्णा प्लाजा बिल्डिंग के सेकेन्ड फ्लोर नबंर 07 होटल में वेटर है.

साथी राजकुमार एवं रितिक के साथ कृष्णा प्लाजा से अपना कमरा  ओयो होटल पैदल जा रहा था रात्रि करीब 3 बजे मिड टाउन होटल के पास पहुंचे तो मिड टाउन होटल की सीढी पर बैठे मिड टाउन होटल का रिसेप्निस्ट विवेक तिवारी कहने लगा कि बहुत एटिट्यूट दिखाता है तो  बेल्ट से मारपीट से उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा उसके साथी ने धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी।

Next Post

दिव्यांगजन को चिन्हित करने विशेष शिविरों का आयोजन 7 से 13 जनवरी तक

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भोपाल शहर के दिव्यांगों के चिन्हांकन, परीक्षण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर 7 से […]

You May Like