बिल बकाया होने पर काटे जा रहे कनेक्शन

रीवा: विद्युत पूर्व संभाग के डी ई सुशील कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि पूर्व संभाग रीवा के मनगवां, गुढ़, मानिकवार बदराव,गंगेव, रायपुर, गोविंदगढ़ वितरण केंदों में टीम गठित कर लगातार बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल वसूली एवं बकाया बिल के कारण विद्युत लाइन काटने अभियान क्षेत्र में किया जा रहा है, जिनमें बिजली के बिल बकाया है.

इसलिए उपभोक्ताओं से बार-बार अपील की जाती है कि अपने क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल का भुगतान तत्काल करने का कष्ट करें और विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बच. विद्युत का अवैध उपयोग करने वाले को भी अवगत कराया जाता है कि वह विधि अनुसार कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें अवैध पाए जाने पर विद्युत विभाग टीम के द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत नियमानुसार विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज न्यायालीन कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

मैहर माता के दर्शन करने पहुँचे उच्च शिक्षा मंत्री

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार मैहर पहुंच कर मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp […]

You May Like