बच्चों के प्रति पुष्पाा का प्यार और जिम्मेदारी बाकी सब चीजों से बढ़कर : करूणा पांडे

मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का किरदार निभाने वाली करुणा पांडे का कहना है कि पुष्पा के लिये उसके दिल में परिवार सबसे पहले है और बच्चों के प्रति उसका प्यार और जिम्मेदारी बाकी सब चीजों से बढ़कर है।

सोनी सब का शो पुष्पा इम्पॉसिबल पुष्पा (करुणा पांडे) की प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल के एपिसोड में नए साल के जश्न के दौरान ड्रामा तब और बढ़ गया जब बापोदरा चॉल के मालिक बापोदरा (जयेश भरभरा) अप्रत्याशित रूप से प्रकट हुए और पुष्पा के पूर्व पति दिलीप (जयेश मोरे) को बेदखली का नोटिस थमा दिया। इससे पूरा परिवार सदमे और अविश्वास में आ गया।

आगामी एपिसोड में तनाव बढ़ जाता है क्योंकि बापोदरा मांग करता है कि दिलीप चॉल खाली कर दे, जिससे परिवार मुश्किल स्थिति में आ जाता है। पुष्पा यह स्वीकार करती है कि दिलीप ने उसे चाहे जितना भी नुकसान पहुंचाया हो, वह अभी भी उसके बच्चों का पिता है, इसलिए वह उसके साथ मिलकर काम करने का फैसला करती है। वह दोनों चतुराई से एक योजना बनाते हैं ताकि चॉल में उनके स्थान को दोबारा हासिल किया जा सके। पुष्पा, दिलीप को अपने घर में जगह देती है और बापोदरा को चुनौती देते हुए कहती है कि 48 घंटों के भीतर दिलीप अपने घर में वापस आ जाएगा। जैसे-जैसे दिलीप और पुष्पा साथ काम करते हैं, बापोदरा की चिंता बढ़ती जाती है। हताश होकर वह घर बेचने का फैसला करता है, जिससे नाटकीय टकराव होता है।

करुणा पांडे ने कहा,पुष्पा उस मुकाम पर है, जहां अतीत के घाव अभी भी ताजा हैं। अपने बच्चों के प्रति उसका प्यार और जिम्मेदारी बाकी सब चीजों से बढ़कर है। दिलीप ने उसे जो दर्द दिया है, उसके बावजूद वह जानती है कि वह उसे नहीं छोड़ सकती, क्योंकि उसके दिल में परिवार सबसे पहले है। वह सही के लिए लड़ेगी, चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे पुष्पा का अटूट संकल्प न्याय और परिवार के लिए चल रही इस लड़ाई में एक नए अध्याय की ओर ले जाता है।

पुष्पा इम्पॉसिबल ,सोमवार से शनिवार रात 9:35 बजे सिर्फ़ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

Next Post

प्राइम वीडियो ने पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज किया

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो ने सीरीज़ पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अविनाश अरुण धवारे निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के साथ ईयूनोइया फिल्म्स निर्मित पाताललोक सीजन 2 को सुदीप शर्मा द्वारा लिखित, […]

You May Like