ढाका (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है।
आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह बंगलादेश की महिला टीम का पहला वेस्टइंडीज दौरा है। टाइग्रेस तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे। एकदिवसीय श्रृंखला के मैच 19, 21 और 24 जनवरी को होंगे। इसके बाद 27, 29 और 31 जनवरी को तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए बंगलादेश की महिला टीम इस प्रकार है:- निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, सोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, लता मोंडोल, राबेया, फहीमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिसना, सुल्ताना खातून, फरजाना हक, ताज नेहर, शांजीदा अख्तर मघला और मारुफा अख्तर।