सी आई एस एफ और रॉयल रेंजर्स की बड़ी जीत

नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान के दो बेहतरीन गोलों की मदद से सी आई एस एफ प्रोटैक्टर ने भारतीय वायुसेना को 4-0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। वहीं दिन के दूसरे ममुकाबले में रॉयल रेंजर्स ने नितेश चिकारा, डेविड मोटला और विजॉय गोसाई के गोलों से हिंदुस्तान फुटबाल क्लब को 3-0 से हराया ।

विजेता टीम सीआईएसएफ के लिए भोला सिँह और साहिल कुमार ने एक एक गोल तथा मोहम्मद इमरान ने दो गोल किये। सी आई एस एफ ने आधी अधूरी टीम वायुसेना पर अधिकांश समय दबाव बनाए रखा।भोला और साहिल के कुछ निशांने लक्ष्य से भटके वरना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था।

दूसरे मुकाबले का पहला हाफ पराजित हिन्दुस्तान का रहा l तीन मौकों पर उसके फॉरवर्ड चूक गए। थांग होकिप, लाल रोशँगा और थैंगमिंलेन के प्रयासों पर रॉयल रेंजर्स टीम का गोली प्लेयर्स ऑफ द मैच मानिक बाल्याण आड़े आया लेकिन पाला बदलने के बाद रॉयल रेंजर्स ने रफ्तार पकड़ी और दनादन तीन गोल जमा कर पूरे अंक पा लिए। हिन्दुस्तान दूसरे हाफ में पूरे समय दबाव में खेली। पराजित टीम का आत्मसमर्पण हैरान करने वाला रहा। उसके अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी या तो थक गए थे या खेलना ही भूल गए।

मंगलवार को पहले मैच में यूनाइटेड भारत को गढ़वाल एफसी से और फ्रेंड्स यूनाइटेड को वाटिका एफसी से भिड़त होगी।

 

Next Post

किसान आंदोलन मामले में कुछ सकारात्मक होने की उम्मीद: सुप्रीम कोर्ट

Mon Jan 6 , 2025
नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने एक महीने से अधिक समय से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देने के मामले में संबंधित समिति के सदस्यों के उनसे मिलकर बातचीत के प्रस्ताव के बाद सोमवार को अवमानना याचिका पर सुनवाई 10 जनवरी के […]

You May Like