
चंदला। सरवई मार्ग पर शनिवार को शाम लगभग 5 बजे ई-रिक्शा पलट जाने से 4 लोग घायल हो गए ग्राम खड़ेहा निवासी आयु 15 वर्षीय नितिन पिता नाना भाई अहिरवार , आयु 30 वर्षीय सम्पत पति हरिकुमार अहिरवार, आयु 80 वर्षीय सिमिया पति हल्के अहिरवार, ई रिक्शा चालक आयु 29 वर्षीय शिवलाल पिता कलुआ अहिरवार चंदला से घर खड़ेहा जा रहे थे तभी नहरपुर तिगैला के पास नियंत्रित होकर पलट गया जैसे ही इसकी जानकारी आस पास के ग्रामीण को मिली उन्होंने तत्काल डायल 112 को दी जिसमें पदस्थ आरक्षक शिवम् मिश्रा मौके पर पहुंच कर घायलों को चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज कर दो लोगों को शिवलाल अहिरवार, सिमिया अहिरवार को जिला अस्पताल रेफर किया है।
