हत्या के प्रकरण का खुलासा, सभी 3 आरोपी गिरफ्तार

आपसी रंजिश की वजह से की गई थी युवक की हत्या

उमरिया:फरियादी छोटेलाल चौधरी निवासी ग्राम लोरहा द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरा लड़का अमित चौधरी 15 जनवरी 2024 की सुबह 9 बजे घर से अपने दोस्त सुरेन्द्र काछी , शिवा चौधरी , सचिन चौधरी के साथ घूमने निकला था। दोपहर 1 बजे शिवा चौधरी ने घर आकर बताया कि तुम्हारे लड़के अमित का हम लोगो के साथ लड़ाई-झगडा हो गया था वह हमारे साथ वापस नही आ रहा है ऐसा कहकर चला गया।

तब मैं अपने लड़के को ढूंढने के लिये घर से निकला परंतु मेरा लड़का अमित कही नही मिला, रात भर अमित घर वापिस नही आया सुबह धनेश उर्फ अंकुश साहू बताया कि तुम्हारे लड़के का शव मेरे खेत में पड़ा हुआ तब मैं अंकित साहू के खेत पर जाकर देखा कि मेरे लड़के अमित के पूरे शरीर में मिट्टी लगी हुई थी, चेहरे एवं पीठ पर चोट के निशान थे सुरेन्द्र काछी , शिवा चौधरी , सचिन चौधरी द्वारा मारपीट कर मेरे बेटे की हत्या की गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/25 धारा 103(1), 3(5) बीएन एस ठछै कायम कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की सूचना प्राप्त चौकी प्रभारी सिविल लाईन मय चौकी स्टाफ त्वरित घटना स्थल पर रवाना हुये, घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित कर मामले के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली एवं वरिष्ठ अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई । मामले की जानकारी प्राप्त होने पर मामले की संवेदशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा अनु. अधि. पुलिस उमरिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली के साथ घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।

पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा अनु. अधि. पुलिस उमरिया व थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी सिविललाइन को घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल से बारीकी से साक्ष्य संकलन करने हेतु विशेषज्ञ टीम बुलाने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निर्देश के पालन में तत्काल पुलिस टीम गठित आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही तेज की गई मामले में 2 आरोपियों शिवा चौधरी , सचिन चौधरी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया ।

फरार आरोपी सुरेन्द्र काछी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी रखे, रात-दिन अंतिम फरार आरोपी सुरेन्द्र काछी के लिये सर्च अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों द्वारा मामले के संबंध में बतलाया गया कि मृतक अमित चौधरी तीनो आरोपियों का दोस्त था, आरोपियों का मृतक के घर आना-जाना लगा रहता था परंतु मृतक अमित तीनो (शिवा चौधरी , सचिन चौधरी और सुरेन्द्र काछी) को अपने घर आने से मना करता था साथ ही गांव में मृतक के द्वारा आरोपी शिवा चौधरी , सचिन चौधरी और सुरेन्द्र काछी के खिलाफ गलत-गलत बाते कहकर उनकी छवि गांव में खराब कर दी गई जिस पर तीनो नें मृतक से रंजिश रखकर उसको सबक सिखाने का प्लान बनाया ।

घटना दिनांक के दिन तीनो आरोपी मृतक के अपने साथ घूमने एवं पार्टी करने का कहकर ले गये फाटक टोला तालाब के पास पहुंचकर उसके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की उसके बाद सुरेन्द्र काछी द्वारा पास पड़े डंडे से मृतक अमित के साथ मारपीट की गई जिससे आई चोटो से मृतक की मृत्यु हो गई जिस पर तीनो शव को पास के खेत में फेंककर घटनास्थल से भाग गये । मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Next Post

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत देवरी स्टेशन के पास अप लाइन में टे्रन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि  संदीप चौबे 40 […]

You May Like