
शाजापुर। मप्र सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शाजापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मेधावी विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप स्कूटी प्रदान की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित आशीष नागर, पंडित संतोष जोशी, गोविंद नायक, संजय शिवहरे, उमेश टेलर, आशुतोष श्रीवास्तव, मुकेश दुबे उपस्थित थे.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना है नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना. छात्र हितेषी इस योजना का लाभ कक्षा 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को दिया जाता है. उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए तथा पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए. स्मार्टफोन का उपयोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से ही करना चाहिए. हमें स्मार्ट बनना चाहिए, न कि ओवर स्मार्ट. विधायक ने आगे विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, पर्यावरण की रक्षा एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात भी कही. स्वागत भाषण के साथ योजना की जानकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई ने दी. संचालन संतोष कुमार मालवीय ने किया. आभार सहायक संचालक राजेंद्र सिंह शिप्रे ने माना. इस अवसर पर जिला परीक्षा प्रभारी राजेश वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, दिनेश चंद्र सोनी, श्रीमती पूनम त्रिवेदी, श्रीमती सविता सोनी, मायाराम पाटीदार, जितेंद्र सिंह राजपूत, हेमेंद्र यादव, श्रीमती विजया सक्सेना, सियाराम पाटीदार, डॉ. माखनलाल धानुक, श्रीमती ज्योति रिणवा, अशोक पाटीदार आदि उपस्थित थे.
