देवास। जिले के भौरासा क्षेत्र के ग्राम सवरर्सी के वीर सपूत शहीद संजय मीणा (11 ग्रेनेडियर्स) का पार्थिव शरीर आज सुबह इंदौर से उनके पैतृक ग्राम सवरर्सी पहुंचा। अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान भूस्खलन में शहीद हुए संजय मीणा का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
ग्राम में शहीद के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया, लेकिन गर्व से सिर भी ऊँचे हो गए। शहीद संजय मीणा के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण, परिजन और जनप्रतिनिधि एकत्र हुए। भारत माता की जय और शहीद अमर रहें के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।
संजय मीणा के पिता लालसिंह मीणा किसान हैं। उनके चार पुत्रों में तीन सेना में कार्यरत रहे हैं और एक रिटायर हो चुके हैं। शहीद संजय अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। करवाचौथ के दिन जब देश की बहनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं, तब देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया।
