कुआलालंपुर (वार्ता) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को स्थानीय नूर मोहम्मद अजरीन और टैन वी कियोंग को हराकर मलेशिया ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां कुआलालंपुर के स्टेडियम एक्सियाटा एरिना में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय नूर मोहम्मद अजरीन और टैन वी कियोंग को 45 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-15 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
वहीं भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को चीन के ली शी फिंग से 8-21, 21-15, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।
प्रणॉय को पहले मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इसके बाद भारतीय शटलर ने वापसी करते हुए दूसरे गेम को अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 1-7 से पिछड़ने के बावजूद प्रणॉय ने गेम में वापसी की और स्कोर 15-15 की बराबरी पर ला दिया। करीबी मुकाबले में प्रणॉय ने जीत के लिए सभी प्रयास किए लेकिन चीनी खिलाड़ी ने खेल के आखिरी लम्हे में कुछ दमदार शॉट खेले और गेम को 23-21 से जीत लिया।
महिला एकल वर्ग में मालविका बंसोड़ को चीन की हान यू से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। 37 मिनट तक चले मुकाबले में मालविका 18-21, 11-21 से हार गई।
इस बीच प्रतियोगिता की छठी वरीयता प्राप्त त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला महिला युगल जोड़ी को चीन की यी फैन जिया और शु जियान झांग से 21-15, 18-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
मिश्रित युगल जोड़ी सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वारियाथ को शेवोन जेमी और गोह सून की स्थानीय जोड़ी के हाथों निराशा हाथ लगी। भारतीय जोड़ी को 10-21,17-21 से हार का सामना करना पड़ा। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। ध्रुव और तनीषा की जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त झांग ची और चेंग झी की चीनी जोड़ी से 13-21, 20-22 से हार मिली।