रेमो डिसूज़ा ने ‘सुन साथिया’ में श्रद्धा कपूर के शानदार परफ़ॉर्मेंस की तारीफ की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर -निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने गाना ‘सुन साथिया’ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के शानदार परफ़ॉर्मेंस की तारीफ की है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन फ़ॉर्मेट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन, जिसकी मेज़बानी हर्ष लिंबाचिया करते हैं, हर हफ्ते रोमांचक डांस शोडाउन पेश करता है। मलाइका अरोड़ा टीम आईबीडी का नेतृत्व कर रही हैं और गीता कपूर टीम एसडी का समर्थन कर रही हैं, जबकि दिग्गज रेमो डिसूज़ा जजों के पैनल के मुखिया हैं। टॉप कोरियोग्राफ़र्स के मार्गदर्शन में 12 असाधारण डांसर एक दूसरे से मुकाबला करते हैं।

इस एपिसोड में प्रशंसित अभिनेत्री हिना खान भी शामिल होंगी, जो अपनी नई ड्रामा वेबसीरीज़, गृहलक्ष्मी के प्रमोशन में आई थीं। उन्होंने कैंसर से अपनी जंग के प्रेरक सफर की बातों को साझा किया, जिससे जज, प्रतियोगी और दर्शक बहुत प्रभावित हुए।

सुपर डांसर की वर्तिका और संचित ने फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के गाने ‘सुन साथिया’ पर परफ़ॉर्म किया और प्रभावित होकर रेमो ने बताया कि यह उनके पसंदीदा गानों में से एक है। उन्होंने दोनों प्रतियोगियों की तारीफ करते हुए कहा, यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक है और हमने इस गाने को आधे दिन में शूट किया था। इसमें केवल 5 कट थे, और मैंने श्रद्धा से कहा था कि इन सभी शॉट्स के लिए हम पीछे या क्लोज़ नहीं जाएंगे, हम केवल लॉन्ग शॉट लेंगे। लेकिन श्रद्धा को सलाम, जिन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया। और आज, वर्तिका और संचित ने इस गाने में एक अलग ही एहसास जगाया, और मुझे वाकई अच्छा लगता है जब कोई कट नहीं होता क्योंकि तभी आपको पता चलता है कि कोई परफ़ॉर्मर कितना अच्छा है। भारत के कुछ बेहतरीन डांसर यहां बैठे हैं और जब वर्तिका और संचित ने साथ मिलकर ‘सुन साथिया’ पर परफ़ॉर्म किया, तो मुझे समझ आ गया था कि वे कुछ ऐसा करेंगे जिसके बाद मैं ‘सुन साथिया’ का अपना वर्शन भूल जाऊंगा और मैं वाकई इसे भूल गया। यह बेहतरीन था।

इसके बाद, टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर से सौम्या और शिवांशु ने फिल्म ‘कलंक’ के ‘घर मोरे परदेसिया’ पर परफ़ॉर्म किया और रेमो ने उनके परफ़ॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, यह गाना फिल्म ‘कलंक’ का है और इसी गाने के लिए मुझे पहला ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ मिला था। इससे पहले, मैंने कई गाने कोरियोग्राफ़ किए थे और कई अवॉर्ड भी जीते थे, लेकिन यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिला था। यह अवॉर्ड मुझे इसी गाने से मिला। जब आप कोरियोग्राफ़र हों, तो आप फिल्मफेयर जीतने का सपना देखते हैं और अगर ऐसा हो जाता है, तो यह बहुत मायने रखता है। जब लोग मेरा नाम रेमो डिसूज़ा सुनते हैं, तो वे मुझे वेस्टर्न स्टाइल के डांस से जोड़ते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि मैं इंडियन डांस कर सकता हूं। लेकिन मैं संजय लीला भंसाली को इसका श्रेय दूंगा। उन्होंने ही मुझे अपनी फिल्म में गाने पर भारतीय डांस को कोरियोग्राफ़ करने दिए और जिससे लोगों को पता चला कि मैं भारतीय गाने भी अच्छे से कर सकता हूं। मुझे ‘कलंक’ में काम करने का मौका मिला। आज, इन प्रतियोगियों ने इस गाने के साथ जो किया, वह लाजवाब था।

Next Post

कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में आशिकी नहीं करेंगी तृप्ति डिमरी

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी फिल्म आशिकी 3 में काम करती नजर नहीं आ सकती है। वर्ष 1990 में महेश भट्ट ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को लेकर सुपरहिट फिल्म आशिकी बनायी थी। वर्ष 2013 […]

You May Like