राउरकेला, (वार्ता) वेदांता कलिंगा लांसर्स ने गुरुवार को हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के मैच में टीम गोनासिका को 2-1 से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आज यहां राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में गोनासिका के लिए एसवी सुनील ने (14वें) मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। गोनासिका इस बढ़त को अधिक देर तक कायम नहीं रख सके।
एंटोनी किना ने कलिंगा लांसर्स के लिए (28वें) मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पहले हॉफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया।
इसके बाद दूसरे हॉफ में एरन जालेव्स्की ने अपनी टीम लांसर्स के लिए (33वें) मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वे उसे भुनाने में विफल रही। अंत: कलिंगा लांसर्स ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया।