वाका 18 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के दौरान टीम को छोड़कर सऊदी अरब में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर को शुरू हो रहा है, जबकि जेद्दाह में नीलामी 24 और 25 नवंबर को चलेगी। इसके कारण इस मैच में कॉमेंट्री करने जा रहे पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी मैच के दौरान अनुपस्थित रहेंगे।
वेटोरी आईपीएल टीमों के उन दुर्लभ कोचों में से हैं, जिनके पास सहायक कोच के रूप में किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम का भी स्थायी प्रभार है। इसके अलावा वह हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स के भी मुख्य कोच हैं। वह 2022 से तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच भी हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने उन्हें फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में भी कोचिंग की अनुमति दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, “डैन (वेटोरी) इस टेस्ट की तैयारियों को पूरी कर आईपीएल नीलामी के लिए जेद्दाह जाएंगे और फिर शेष टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुडेंगे।”
सीए एक नए पूर्णकालिक राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कोच के लिए भी विज्ञापन दिया है जो भविष्य में विटोरी के उन दौरों पर उनकी जगह ले सकेगा। विटोरी सोमवार को वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र में भाग लिया।