पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद 12 अप्रैल (वार्ता) कप्तान श्रेयस अय्यर (82), प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चौथे ओवर में हर्षल पटेल ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों मे दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। इसके बाद सातवें ओवर में इशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को आउटकर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रन बनाये। नेहाल वढेरा (27) को भी मलिंगा ने आउट किया। शशांक सिंह (दो) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन) हर्षल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (82) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में हर्षल ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 34) रन बनाये। मार्को यानसन (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये। इशान मलिंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

 

 

 

Next Post

अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रचनात्मक रही, अगले सप्ताह फिर करेंगे बातचीत: ईरान

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मस्कट, 12 अप्रैल (वार्ता) ईरान ने कहा है कि अमेरिका के साथ शनिवार को हुई पहली औपचारिक परमाणु वार्ता रचनात्मक रही और दोनों देश अगले सप्ताह फिर बातचीत करने पर सहमत हुये हैं। अलजजीरा के अनुसार ईरान […]

You May Like

मनोरंजन