पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान को महंगा पड़ा बिना बुलाए भाजपा के कार्यक्रम में जाना
उज्जैन। जिले की तहसील महिदपुर के पूर्व विधायक भाजपा नेता बहादुर सिंह चौहान को उस समय भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने पीट डाला। जब प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया एक कार्यक्रम में मौजूद थे। शुक्रवार को भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया से लेकर उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल तक शामिल हुए।
नवभारत से चर्चा में महिदपुर के स्थानीय भाजपा नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बहादुर सिंह चौहान पूर्व विधायक हैं। उनका अपना एक सम्मान है, उन्हें बिना बुलाए किसी कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। जब बिना बुलाए चौहान कार्यक्रम में चले गए इसी बात को लेकर वहां पर यह विवाद उपजा और कुछ कार्यकर्ताओं ने बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट कर डाली।
महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर डाली। इस दौरान कार्यक्रम में हडक़ंप मच गया। उक्त विवाद को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने खत्म कराने की कोशिश की।
पूर्व विधायक भी तेश में आ गए
नवभारत को मिली जानकारी के अनुसार मंच पर पहले से जो आयोजक और नेता मौजूद थे उन्होंने नीचे उतरने के बाद बहादुर सिंह चौहान से बात की, पूछा कि क्यों आए थे। ऐसे में बताया जाता है कि बहादुर सिंह चौहान ने कुछ अनर्गल शब्द का कह दिए, इसी बात को लेकर विवाद मारपीट शुरू हो गई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट कर रहे हैं ।
मारपीट का वीडियो वायरल, मंच पर आने का विरोध जताया
शुक्रवार को महिदपुर में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें मंच पर मंत्री का स्वागत कर के नीचे उतरते ही पूर्व विधायक चौहान के साथ कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। महिदपुर में घी दूध के व्यापारी सुभाष ठाकुर ने मंच पर मंत्री गौतम टेटवाल का स्वागत किया था। मंच पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, भाजपा नेता प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे। ऐसे में सबसे पहले बहादुर सिंह चौहान भी पहुंच गए। ऐसे में मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर मंच पर आने का विरोध जताया।
दोनों तरफ से थाने में शिकायत की गई
महिदपुर थाने से नवभारत को मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान से मारपीट करने के मामले में तो शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया ही गया है। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक ठाकुर और उनके साथियों ने भी महिदपुर थाने में बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ आवेदन दिया है। इधर जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह कहा कि मेरे सामने कोई घटना नहीं हुई हम तो कार में बैठकर चले गए थे।