भोपाल, 26 अक्टूबर. सूखी सेवनिया इलाके में एक तेज रफ्तार थार जीप चालक ने शिक्षक की कार को टक्कर मार दी. पुलिस ने घटना के करीब छह महीने बाद टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है. उसके पहले शिक्षक ने तीन बार थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन रिपोर्ट नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार शरद बेले (42) अयोध्या नगर फेस-5 में रहते हैं और रायसेन जिले के सलामतपुर में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं. बीती 30 अप्रैल को वह अपनी मारुति स्विफ्ट कार से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे. उनके साथ साथी शिक्षक सुनील राजन भी थे. कार शरद खुद चला रहे थे. दोनों लोग जैसे ही सूखी सेवनिया थानांतर्गत ग्राम बालमपुर स्थित मंदिर के सामने पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार थार जीप के चालक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार थोड़ा आगे बढ़ी तो थार चालक ड्राइवर साईट से गाड़ी को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. आगे जाकर चालक ने अपनी थार रोकी तो शरद ने उसका नंबर नोट किया और थाने चलने का बोला. इस पर चालक जीप लेकर विदिशा की तरफ भाग निकला. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. उसके पहले शरद बेले तीन बार थाने जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन रिपोर्ट नहीं हो पाई थी.
000000000
बाइक चालक ने मां-बेटी को मारी टक्कर
भोपाल, 26 अक्टूबर. बिलखिरिया इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने सामने से आ रही स्कूटर सवार मां-बेटी को टक्कर मारकर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक ज्योति चौधरी (43) सुभाष कालोनी अशोका गार्डन में रहती हैं. वह बिलखिरिया स्थित छावनी पठार में कपड़े की दुकान चलाती हैं. गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ज्योति अपनी बेटी साक्षी चौधरी के साथ स्कूटर से घर लौट रही थी. छावनी पठार स्थित शासकीय स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मां-बेटी स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गईं. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.