घरेलू प्रशंसकों के साथ विजय परेड में शामिल होगी चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स

हिसार (वार्ता) पटना पाइरेट्स को हराकर अपना पहला प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब जीतने वाली हरियाणा स्टीलर्स शनिवार विजय परेड निकालकर घरेलू प्रशंसकों के साथ अपनी सफलता को साझा करेगी।

विजय परेड हिसार में जिंदल ओवरब्रिज पर सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी। सभी खिलाड़ी, कोच और हरियाणा स्टीलर्स प्रबंधन सावित्री जिंदल के साथ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू), हिसार में एकत्र होंगे और स्टीलर्स परिवार प्रशंसकों से बातचीत करेगे। जहां प्रशंसकों को खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिलेगा।

हरियाणा स्टीलर्स टीम के हेड कोच मनप्रीत सिंह और कप्तान जयदीप दहिया तथा उप कप्तान राहुल सेठपाल के नेतृत्व में सहायक कोच नीर गुलिया तथा खिलाड़ी साहिल, विनय तेवतिया, शिवम अनिल पटारे, विशाल शिवशंकर टाटे, विकास रामदास जाधव, नवीन, संस्कार मिश्रा, घनश्याम, आशीष गिल तथा संजय विजय परेड में मौजूद रहेंगे। इस दौरान

विधायक सावित्री जिंदल, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह जैसे विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शामिल होंगे।

इसके बाद पेरड एक बार फिर सड़क पर निकलेगी और शाम चार बजे रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में पहुंचेगी। यहां युवा कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एमडीयू के साथ मिलकर अत्याधुनिक कबड्डी अकादमी की स्थापना की आधारशिला रखेगा।

जीत के बारे में बात करते हुए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने कहा, “पीकेएल जीतना हमारे खिलाड़ियों की टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हमें हरियाणा में ट्रॉफी लाने पर गर्व है और हम पूरे सीजन में हमारा समर्थन करने वाले प्रशंसकों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं। हरियाणा में कबड्डी की गहरी जड़ें हैं और यह जीत राज्य की अपार प्रतिभा और खेल के प्रति प्रेम को दर्शाती है।”

हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतना पूरी टीम के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह विजय परेड प्रशंसकों को धन्यवाद देने का हमारा तरीका है, हम उनके समर्थन के कारण ही ट्रॉफी हासिल कर पाए हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे कि हमारे पास सीजन दर सीजन जश्न मनाने के और भी कारण हों।”

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया ने कहा, “यह जीत हर उस प्रशंसक की है, जो हर मुश्किल समय में हमारे साथ खड़ा रहा। यह टीम और हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है। हम विजय परेड के दौरान अपने समर्थकों से मिलने के लिए उत्साहित हैं और हरियाणा को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने का वादा करते हैं।”

Next Post

साइबर सुरक्षा में निवेश बढ़ाएं कंपनियां: ले. जनरल नायर

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल एम.यू. नायर ने उद्योगों की ओर से साइबर सुरक्षा में निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए गुरुवार को कहा कि उद्योग जगत की हस्तियों को कॉर्पोरेट […]

You May Like