48 डिग्री तापमान के बाद दूसरे दिन दिन भर तपने के बाद शाम को आंधी के साथ बारिश

बुधवार को 45 डिग्री रहा तापमान, रात में मिली कुछ राहत, विद्युत लाइनो पर गिरे पेड़

नवभारत न्यूज

रीवा, 29 मई, नौतपा पांचवे दिन भी खूब तपा, दोपहर 45 डिग्री तापमान पहुंच गया. लेकिन शाम होते ही अचानक तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. आंधी इतनी तेज थी कि घरो के टीन टप्पर उड़ गये और होर्डिंग निकल कर विद्युत लाइनो में टकरा गई. जिसके चलते आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. बूंदाबांदी के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई और रात में मौसम अन्य दिनो के अपेक्षा ठण्ड रहा. मौसम विभाग की माने तो गुरूवार को भी बूंदाबंादी होने की संभावना जताई गई है.

गौरतलब है कि नौतपा लगने के साथ ही गर्मी ने सभी रिकार्ड तोड़ दिये है. रीवा में पहली बार तापमान 48.2 डिग्री पहुंच गया. प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रीवा रहा. बुधवार को सुबह से तेज धूप थी और गर्म हवाएं चल रही थी. दोपहर तक सडक़ो पर सन्नाटा था जैसे ही शाम के 4 बजे अचानक बादल आ गये और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. धूल भरी आंधी इतनी तेज थी कि घरो के छतो में रखे टीन-टप्पर उड़ गये और कई जगह पेड़ भी धराशाई हो गये. दोपहर तापमान 45 डिग्री रहा, जो कि अन्य दिनो के अपेक्षा कम था. शाम को उमस भरी गर्मी रही और रात में मौसम कुछ ठण्डा हुआ, जिससे राहत मिली. हालाकि तापमान में कोई खास गिरावट नही आई है. जिले में सुबह से ही धूप-गर्मी के तेवर तीखे रहे. धूप की तपन को महसूस कर लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. जिन लोगों को किसी कारणवश घर से निकलना पड़ा, उन्हें धूप की तपन और जबरस्त लू का सामना करना पड़ा. पिछले तीन दिन से जिले में गर्मी सितम ढाने लगी है. मौसम विभाग की माने तो अभी फिलहाल मौसम का यही रूख कायम रहेगा. लिहाजा तापमान में भी कुछ बढ़ोत्तरी देखने का मिल सकती है. हालांकि बुधवार को सूरज की तपिश से लोगों ने हल्की राहत महसूस की है.

सिरमौर चौराहे के पास होर्डिंग उडक़र तार में चिपकी

शाम को तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, आंधी इतनी तेज थी कि कई पेड़ विद्युत लाइन में गिर गये. वही सिरमौर चौराहे के पास एक होर्डिंग का फ्लैक्स उडक़र 11 केवी लाइन में जाकर सीधे चिपक गया. जिसके कारण उच्च दाब की लाइन में फाल्ट आया और आपूर्ति ठप्प हो गई. सब स्टेशन से कई फीडर की लाइन बंद करनी पड़ी. इसी तरह कई अन्य जगह तार पर पेड़ की डाल गिरी, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति चार घंटे तक ठप्प रही और मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल हो सकी. जिले के कई हिस्सो में आंधी से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. हालाकि शहर की विद्युत सप्लाई बहाल हो गई पर रात में नेहरू नगर क्षेत्र में केबिल जलने से कई मोहल्लो की सप्लाई बंद रही.

Next Post

मध्यप्रदेश सरकार 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारी में जुटी

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंहस्थ में 15 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनेगी समिति   नवभारत उज्जैन। सिंहस्थ के पूर्व उज्जैन नगरी का भी कायाकल्प किया जाएगा। उज्जैन नगर की जरूरतों और विकास को […]

You May Like