बड़वानी, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड के मलफा के कक्षा 12 का परिणाम शून्य आने के मामले में आज कमिश्नर इंदौर ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलफा के कक्षा बारहवीं के परिणाम में दर्ज 89 विद्यार्थियों में से 85 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 81 बच्चे फेल हो गए थे और चार विद्यार्थियों को पूरक आई थी। इस प्रकार कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम शून्य प्रतिशत रहा था।
इस मामले में इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्राचार्य आलोक सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला कलेक्टर ने कमिश्नर को लिखें पत्र में बताया गया कि प्राचार्य द्वारा विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक विस्तार में सुधार हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। संस्था में पदस्थ शिक्षकों से समुचित कार्य नहीं लिया गया तथा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गे। इसके अलावा प्रभारी प्राचार्य के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरती गई जिसके परिणाम स्वरुप इनके विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम शून्य रहा है।