हिना खान ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में बात की

मुंबई, (वार्ता) अभिनेत्री हिना खान ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन में कैंसर से अपनी जंग के बारे में बात की।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन का आगामी एपिसोड मकरसंक्रांति के उत्सव को और भी शानदार बनाने का वादा करता है।

हर्ष लिंबाचिया की मेज़बानी वाले इस डांसरियलिटी शो में मलाइका अरोड़ा टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर की गौरवशाली मालकिन हैं, जबकि गीता कपूर टीम सुपर डांसर की असाधारण युवा प्रतिभाओं की मेंटर हैं। इसरोमांचक मुकाबले पर मशहूर कोरियोग्राफ़र/निर्देशक रेमो डिसूज़ा की पैनी नज़र है, जो सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह मुकाबला निष्पक्ष होने के साथ ही बेहद दिलचस्प रहे।

इस एपिसोड में मशहूर अदाकारा हिना खान भी शामिल होंगी, जो अपनी नई ड्रामा वेबसीरीज़ गृहलक्ष्मी के प्रमोशन पर आई थीं। हिना ने कैंसर से जूझने के अपने प्रेरक सफर के बारे मेंबताया, जिससे जज, प्रतियोगी और दर्शक बेहद प्रभावित हुए।

इस बीमारी के निदान के वक्त को याद करते हुए हिना ने कहा,जिस रात मुझे पताचला, उस रात मेरा पार्टनर घर आया, जब मैं डिनर कर रही थी। डिनर करने के बाद, उन्होंने मुझे बताया कि रिज़ल्ट पॉजिटिव थे, और उनके आंसू गिरने लगे। यह बात मुझे बहुत बुरी लगी; 10 मिनट तक मैं चुप रही।

उन्होंने उस मार्मिक पल को याद किया जिसने उनका नज़रिया बदल दिया। मैंने अपने भाई के साथ फालूदा का ऑर्डर दिया था। जब डिलीवरी के लिए घंटी बजी, तो ऐसा लगा कि ‘घर में मीठा आया है।’ वह फालूदा मेरे लिए महत्वपूर्ण मोड़ बन गया। निराश होने के बजाय, मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया।हमने साथ में फालूदा खाया और फिर हम सो गए।

अपने इलाज के दौरान, हिना ने बहुत अधिक साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सर्जरी, जिसमें 8 घंटे लगने की उम्मीद थी, 15 घंटे लग गए। फिर भी, जागने पर उनका पहला विचार उनके केयरगिवर्स के लिए था। जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था। मैं उन्हें देखकर मुस्कुराई, उनका हाथ थामा, और उस मुस्कान ने सब कुछ बदल दिया।

Next Post

बारिश, कोहरा और कोल्ड वेव का यलो अलर्ट

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like