इंदौर पुलिस ने 1.15 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

इंदौर। शहर की संयोगितागंज पुलिस ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 444 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.15 लाख रुपये है।

 

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई थाना प्रभारी अजय मेहता और उनकी टीम के निर्देशन में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आरिफ और एक अन्य शामिल हैं।

 

पूछताछ में पता चला कि आरोपी मादक पदार्थ की खेप को इंदौर में बेचने की योजना बना रहे थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

Next Post

रिश्वत लेते एसआई को लोकायुक्त ने दबोचा 

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एफआईआर से नाम हटाने मांगी थी 10,000 की घूस, 5000 लेते पकड़ा   जबलपुर। सिविल लाइन में थाने में पदस्थ एसआई को लोकायुक्त ने 5,000 की घूस लेते हुए रंग हाथों धरदबोचा। अचानक कार्रवाई से थाने में […]

You May Like