अनुपपुर, बालाघाट से पकड़ाए चोर गिरोह के सदस्य

छिंदवाड़ा। आलमारी कुलर सुधारने वालों ने इमलीखेड़ा में सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5पांच लाख रूपए का मशरूखा बरामद किया है. पे्रसवार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने उक्त मामले का खुलासा किया. श्री खरे ने बताया कि इमलीखेड़ा निवासी

अरविंद पिता सुरेश सरियाम ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया था कि 21 अप्रेल 2025 को वह दिन के समय घर पर ताला लगाकर पत्नि को पेपर दिलवाने के लिये गया था शांय को जब घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टुटा था घर के अन्दर रखी आलमारी के लांक भी टुटे थे आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गए है . शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी.

पुलिस टीम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखे गये जो तीन संदेहियो की फुटेज कैमरे में आने पर पुलिस के सामने यह चुनौती थी की वह संदेही कौन है उनका नाम क्या है पुलिस टीम के द्वारा लगातार संदेहियो की फुटेज व्हाट्सअप ग्रुपो मे प्रसारित की गई जो एक संदेही की पहचान शिवा नेताम निवासी शहडोल के रूप मे हुई पुलिस टीम के द्वारा शहडोल में जाकर जब पता किया गया तो जानकारी लगी की शिवा नेताम के विरूध चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्द है और शिवा नेताम अभी जिला जैल सुरजपुर छत्तीसगढ में बंद है, पुलिस टीम के द्वारा सुरजपुर जेल मे जाकर शिवा से मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ करने पर शिवा के द्वारा अपने अन्य साक्षी सगे चाचा रमेश नेताम निवासी शहडोल एवं शंकर धुर्वे निवासी बालाघाट के साथ मिलकर अप्रैल माह मे आलमारी, कुलर सुधारने के बहाने इमलीखेडा बस्ती मे घुमते घुमते दिन के समय एक ताला लगे मकान से सोना चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया पुलिस टीम के द्वारा शहडोल पहुच लगातार कई स्थानो पर दबिश दी गई तब जाकर रमेश पिता फुलचन्द नेताम निवासी ग्राम चंदनीय जिला शहडोल को पुलिस टिम के द्वारा उसके एक दोस्त के घर से पकडा जिससे बारिकी से पुछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया पुलिस टीम के द्वारा बालाघाट पहुंच आरोपी शंकर पिता रामप्रसाद धुर्वे निवासी परसवाडा बालाघाट को उसके घर से पकडकर पुलिस टीम के द्वारा दोनो आरोपीयो से सोना चांदी के जेवरात जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है आरोपी शिवा नेताम का न्यायालय से प्रोडक्शन वारेन्ट जारी कराया गया है जिसके आने पर उससे भी माल मसरूखा जप्त किया जावेगा.

चोरी गए जेवरात हुए बरामद ००००

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशंादेही पर सोने का हार, सोने के कान के झाले ,सोने का पेडंल , सोने का लाकेट , सोने के मनी , चांदी का करदना , चांदी की तीन जोड पायल , चांदी के तीन जोड बच्चे के कडे , चांदी की दो चैन , चांदी का एक कडा ,चांदी की दो राखी कुल मशरूखा 550000 पांच लाख पच्चास हजार रूपये का मशरूखा बरामद किया है.

Next Post

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर भोपाल में सुरक्षा बढ़ाई गई

Sat Dec 13 , 2025
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित सरकारी आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। आवास के बाहर अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है और सुरक्षा […]

You May Like