अफेयर, गुमशुदगी के बाद दो पक्षों में टकराव, तोड़फोड़, मारपीट

जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में अफेयर,गुमशुदगी के बाद दो पक्षों में टकराव हो गया।‌तोड़फोड़ और मारपीट हुई। पुलिस ने बताया कि श्रीमति अंजली पटेल 30 वर्ष निवासी कसोधन नगर गोल्डन टाउन माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी शादी कसोधन नगर निवासी राहुल पटेल के साथ वर्ष 2017 में हुई थी, पति के दूसरी लड़कियों के साथ सम्बंध है।

पति राहुल पटेल घर छोड़कर 9 दिसंबर 24 को चला गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना माढोताल में दर्ज करायी थी, 19 दिसंबर 24 को वह मायके चली गयी थी। 6 अगस्त 25 को शाम 5 बजे वह एवं उसकी बेटी अवनिका पटेल एवं मॉ उमा पटेल, पिता अशोक पटेल के साथ ससुराल पति की जानकारी लेने गये थे, तभी उसकी बुआ अनुराधा पटेल एवं फूफा नरेन्द्र पटेल भी वहॉ आ गये, हम लोग घर के अंदर गये और सास सुदामा बाई से पति के बारे में पूछी तो सास गालीगलौज करने लगी, घर के अंदर से राहुल निकलकर आया और उसके माता पिता के साथ मारपीट करने लगा, जिससे मॉ के हाथ , कंधे सिर एवं पिता को पीठ में चोट आ गयी, राहुल ने उसे एवं उसकी मॉ को धक्का दिया तो वह बच्ची सहित गिर पडी, ससुर ने भाई उत्पल पटेल को जान से मारने की धमकी दी।

वहीं श्रीमति सुदामा पटेल 50 वर्ष निवासी कसोधन नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके लडके राहुल पटेल की शादी सुहागी में अंजली पटेल के साथ वर्ष 2017 मे हुई थी। 9 दिसंबर 24 को उसका लडका राहुल लापता हो गया था जो 4 अगस्त को रात 12 बजे घर वापस आया था, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। 6 अगस्त की शाम बहु अंजली अपनी माता उमा पटेल, पिता अशोक, बुआ, फूफा के साथ उसके घर आकर लडके राहुल के सम्बंध में पूछताछ कर रहे थे, अशोक एवं उमा गालीगलौज करने लगे, तभी राहुल घर के बाहर आया तो दोनो ने राहुल एवं उसके साथ हाथ मुक्को से मारपीट किये जिससे दोनो को चोट आ गयी दोनो घर में तोड़फोड़ करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे थे ।

Next Post

रीलबाज सोशल मीडिया पर दिखा रहे भौकाल

Fri Aug 8 , 2025
जबलपुर: रीलबाज सोशल मीडिया पर भौकाल दिखाने, खुद को दादा, डॉन, किंग और गैंगस्टर कहलवाने और फैन फॉलोइंग बढ़ाने अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे हैं, दहशतगर्दी दिखा रहे हैं। कोई फायरिंग कर रहा है तो कोई आर्म्स लहरा रहा है। खुद को गैंगस्टर बताने वाले बदमाश और उनके गुर्गे, […]

You May Like