मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के बेटी राशा थडानी का अपनी डेब्यू फ़िल्म आज़ाद और पढ़ाई के प्रति अटूट समर्पण दिखाया है।
राशा थडानी फ़िल्म आज़ाद से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में राशा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां वह अपनी वैनिटी वैन में तैयार होते हुए पढ़ाई भी कर रहीं हैं। वीडियो की शुरुआत में उन्हें शॉट के मेक-अप और हेयर स्टाइलिंग करते हुए दिखाया जाता है। इसके साथ ही टेबल पर वह एक किताब पढ़ती हुई नजर आती हैं।
राशा फ़िल्म के शॉट के लिए तैयार होती हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि आप क्या कर रहे हैं? राशा कहती हैं मैं पढ़ाई कर रही हूँ। मेरे बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं, जिसे शुरू होने में 10 दिन से कम समय रह गया है। और मेरा पहला पेपर भूगोल है।
फिल्म आज़ाद से राशा थडानी के साथ अजय देवगन के भांजा अमन देवगन भी अपने सिने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी की भी अहम भूमिका है।अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।