मुंबई, (वार्ता) हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अरणमनै 4’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जी सिनेमा पर 10 जनवरी को होगा।
‘अरणमनै’ सीरीज़ का चौथा हिस्सा पूरी तरह से सस्पेंस, कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स से भरा हुआ है। इसमें तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज का निर्देशन हॉरर के मास्टर सुंदर सी ने किया है।
इस फिल्म की कहानी में रूप बदलने वाला एक खतरनाक दैत्य बाक है, जो एक गांव का सुकून-शांति बर्बाद करने के साथ-साथ एक परिवार का भविष्य भी अंधेरे में डाल देता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक एक रहस्यमयी हवेली, विचित्र रस्में और जबर्दस्त सस्पेंस देखेंगे। अरणमनै 4 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर रात आठ बजे से होगा।