
नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) सरकारी, अर्धसरकारी, बैंक बीमा कंपनियों के बीच बुधवार से शुरु होने वाली डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबॉल लीग में इस बार 13 टीमें भाग लेंगी।
दिल्ली साकर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार लीग का पहला मैच 26 मार्च को ईस्ट विनोद नगर मैदान पर भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय और दिल्ली ऑडिट के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय, दिल्ली ऑडिट, डीटीसी, डीडीए, ईएसआईसी, ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट (एम्स), रिजर्व बैंक, खाद्य निगम उत्तर, उत्तर रेलवे, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, बैंक ऑफ इंडिया, सीमा एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और जीएनटीसी की टीमें भाग ले रही है।
यह सांस्थानिक फुटबॉल लीग पिछले कुछ वर्षों से हर साल आयोजित किया जा रहा हे। इस लीग का उद्देश्य सरकारी, गैर सरकारी और अन्य विभागों में फुटबॉल को बढ़ावा देना तथा खिलाड़ियों की आधिकारिक भर्ती के उद्देश्य को लेकर किया जाता है।