आष्टा। सेना का अपमान करने पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का तहसील के सामने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की व एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में बताया कि भाजपा शासन के मंत्री और उपमुख्यमंत्री लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं. हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि तत्काल उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाए. इसके अलावा उनके खिलाफ सेना के अपमान का प्रकरण दर्ज कराया जाए.
देवड़ा और शाह को बर्खास्त करें
