इछावर. जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान, आवास योजना, समग्र ईकेवाईसी, नल जल योजना, वृक्षारोपण, मनरेगा, एसबीएम, एनआरएलएम एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं में प्रगति कम पाए जाने पर इछावर जनपद की 13 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए. इसके साथ ही निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर प्रगति कम पाए जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वार्ड प्रभारियों से एक सप्ताह में समग्र ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जाए. सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम पंचायत वीरपुरडेम, लोहापठार एवं कालापीपल के सचिव एवं जीआरएस को समग्र ईकेवाईसी के कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिनों के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए.अन्यथा इनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
