निर्दयी: तालाब में फेंक गए नवजात शिशु

जबलपुर: संस्कारधानी में एक बार फिर ममता कलंकित हुई। माढ़ोताल थाना अंतर्गत बिलखिरवा तालाब में निर्दयी नवजात शिशु को फेंक गए। बुधवार को नवजात का शव उतराता मिला जिसकी सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुये मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।पुलिस के मुताबिक रामगोपाल पिता शंकर लाल चढार 45 वर्ष निवासी ग्राम बिलखिरवा बुधवार को घर से बाहर निकले।

जब वे तालाब के पास पहुंचे तो उनकी नजर तालाब पर पड़ी जहां एक नवजात शिशु बालिका उतराती दिखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकालने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। नवजात शिशु को कौन फेंक कर गया हैं इसका पता नहीं चल सका है पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही फुुटेज खंगाल रही हैं।

Next Post

कार की टक्कर से पलटा, ई रिक्शा, पांच घायल

Thu Jun 5 , 2025
जबलपुर: घमापुर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। हादसे में पांच यात्री घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक अशोक कुशवाहा निवासी खैरमाई मंदिर के पास ग्राम सोनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे ई रिक्शा से अपनी भतीजी को लेकर छोटे भाई के ससुराल निमंत्रण में […]

You May Like