जबलपुर: संस्कारधानी में एक बार फिर ममता कलंकित हुई। माढ़ोताल थाना अंतर्गत बिलखिरवा तालाब में निर्दयी नवजात शिशु को फेंक गए। बुधवार को नवजात का शव उतराता मिला जिसकी सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुये मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।पुलिस के मुताबिक रामगोपाल पिता शंकर लाल चढार 45 वर्ष निवासी ग्राम बिलखिरवा बुधवार को घर से बाहर निकले।
जब वे तालाब के पास पहुंचे तो उनकी नजर तालाब पर पड़ी जहां एक नवजात शिशु बालिका उतराती दिखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकालने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। नवजात शिशु को कौन फेंक कर गया हैं इसका पता नहीं चल सका है पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही फुुटेज खंगाल रही हैं।
