ग्रीन लॉजिस्टिक कॉनक्लेव-2025: सतत परिवहन को बढ़ावा दें- शुक्ला

भोपाल:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज मिंटो हॉल में आयोजित ग्रीन लॉजिस्टिक कॉनक्लेव-2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल परिवहन, स्वच्छ ऊर्जा आधारित लॉजिस्टिक मॉडल और नए नवाचारों पर बल दिया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति-निर्माताओं ने हरित परिवहन तंत्र को आधुनिक स्वरूप देने, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने एवं स्मार्ट लॉजिस्टिक समाधानों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन लॉजिस्टिक भविष्य की आवश्यकता है और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस नीतिगत कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्योग जगत को हरित तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Next Post

बीसभुजा देवी मंदिर विवाद: दंपत्ति गिरफ्तार, सीसीटीवी लगाने की मांग

Thu Dec 11 , 2025
गुना: जिले के बजरंगगढ़ स्थित प्राचीन बीसभुजा देवी मंदिर परिसर में एक दंपत्ति द्वारा आपत्तिजनक हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं में रोष है।घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में मंदिर परिसर में […]

You May Like