
जबलपुर। नर्सिंग छात्रों की परीक्षाओं में हो रही देरी के विरोध में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि नर्सिंग की परीक्षाएँ लंबे समय से लंबित हैं, जिसके कारण चार वर्षीय प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बावजूद अब तक केवल दो परीक्षाएँ आयोजित की जा सकी हैं। इस देरी से छात्रों की डिग्री, रजिस्ट्रेशन और कैरियर वृद्धि पर सीधे तौर पर असर पड़ रहा है। संगठन के अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कुलसचिव से मांग की कि
बी.एससी नर्सिंग तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष की शेष परीक्षाओं एवं प्रैक्टिकल्स का अंतिम एवं पूर्ण परीक्षा कार्यक्रम तत्काल जारी किया जाए, जनवरी माह में परीक्षाएँ आयोजित होने की स्पष्ट और आधिकारिक पुष्टि की जाए और साथ ही परीक्षाओं के पश्चात परिणाम शीघ्र जारी किए जाएँ और अगली परीक्षाओं की समय-सीमा साफ-साफ बताई जाए। इन मांगों पर कुलसचिव ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों को उचित सकारात्मक कार्रवाई का आश्वास दिया है।
