दतिया: ग्वालियर में वारदात करने के बाद दतिया में शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया गया। बंटी उर्फ महिपाल सिंह रावत का शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है। ग्वालियर एसपी के प्रतिवेदन पर शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है।
गोरा ग्राम के निवासी बंटी उर्फ महिपाल सिंह को सबंधित थाने में शस्त्र लायसेंस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। दतिया कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखेड़े ने शस्त्र लायसेंस निलंबित किया है।
