सुकमा (बस्तर), 25 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
वहीं आज ही सुकमा जिले में 24 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण भी किया ।
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि भेज्जी थाना से आज सबेरे संयुक्त बल गश्त पर निकला था, कंगालतोला इलाके में नक्सली पुलिस के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है जिसमें चार-पांच नक्सली घालय होने की खबर है।
श्री चौहान ने बताया कि जवानों का दल अभी भी उस इलाके में गश्त करे रहे हैं।
वहीं आज सुकमा जिले में 24 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया ।
श्री चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली दम्पती पर 10 लाख, एक महिला और पुरूष नक्सली पर पांच-पांच लाख का इनाम और दो नक्सली पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। उन्हाेंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।