ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांच मील पानी की टंकी के नीचे स्थित संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संजीवनी क्लिनिक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित पंजी का अवलोकन किया।इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने पाताली हनुमान मंदिर से कांच मील तक ग्रीन कारीडोर के निर्माण की मुहिम के तहत स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों के बीच स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है। इसलिए मिलकर स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
राम धुन में लिया हिस्सा
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सार्वजनिक स्थलों को नशा मुक्त कराने तथा उप नगर ग्वालियर में स्वच्छता और हरियाली का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए शुरु किए गए अभियान के तहत गुरुवार देर शाम चौड़े के हनुमान मंदिर पर आयोजित सीताराम-सीताराम धुन में हिस्सा लिया।

Next Post

थाने में हाजरी नहीं देने वाले हीरो - किल्लू पकड़ाए

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए थाना हाजरी नहीं देते हुए तफरी कर रहे दो बदमाशों को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार किया।   थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि  निजाम उर्फ किल्लू […]

You May Like