जबलपुर: जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए थाना हाजरी नहीं देते हुए तफरी कर रहे दो बदमाशों को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि निजाम उर्फ किल्लू 45 वर्ष निवासी स्टेडियम के सामने आजाद वार्ड पनागर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रत्येक माह की 5,15 एवं 25 तारीख को थाना पनागर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी।
आरोपी थाने पनागर में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे बिसैंधी स्टेडियम के पास घूमते पकड़ा गया। इसी प्रकार इसी प्रकार सौरभ केवट उर्फ हीरो केवट 28 वर्ष निवासी ग्राम बिसेैंधी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रत्येक माह की 5, 15, 25 तारीख को थाना पनागर में उपस्थित होना था जिसकी तामीली कराई गयी थी। आरोपी सौरभ केवट उर्फ हीरो केवट 25 दिसम्बर को थाने में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे गुरूवार को पुलिस ने घूमते हुए दबोचा।
