थाने में हाजरी नहीं देने वाले हीरो – किल्लू पकड़ाए

जबलपुर: जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए थाना हाजरी नहीं देते हुए तफरी कर रहे दो बदमाशों को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार किया।   थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि  निजाम उर्फ किल्लू 45 वर्ष निवासी स्टेडियम के सामने आजाद वार्ड पनागर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने  प्रत्येक माह की 5,15 एवं 25 तारीख को थाना पनागर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी।

आरोपी थाने पनागर में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे  बिसैंधी स्टेडियम के पास घूमते पकड़ा गया।  इसी प्रकार  इसी प्रकार सौरभ केवट उर्फ हीरो केवट 28 वर्ष निवासी ग्राम बिसेैंधी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने  प्रत्येक माह की 5, 15, 25 तारीख को थाना पनागर में उपस्थित होना था जिसकी तामीली कराई गयी थी। आरोपी सौरभ केवट उर्फ हीरो केवट 25 दिसम्बर को  थाने में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे गुरूवार को पुलिस ने घूमते हुए दबोचा।

Next Post

संघ प्रमुख भागवत इंदौर पहुंचे

Fri Jan 3 , 2025
इंदौर:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दशहरा मैदान में होने वाले स्वर शतकम कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे.दशहरा मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में संघ के हजारों कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी भाग लेंगे। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर घोष वादन या स्वर शतकम कार्यक्रम का आयोजन किया जा […]

You May Like