इंदौर:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दशहरा मैदान में होने वाले स्वर शतकम कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे.दशहरा मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में संघ के हजारों कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी भाग लेंगे। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर घोष वादन या स्वर शतकम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इंदौर के दशहरा मैदान में हो वाले इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत, संघ के कार्यकर्ताओं से समाज और देश से जुड़े कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। इंदौर में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा है।
