ग्वालियर में योग शास्त्र संगम 22 से, स्वामी विवेकानन्द के योग दर्शन पर प्रस्तुति देंगे साधक

 

ग्वालियर। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी का प्रकल्प विवेकानंद नीडम ग्वालियर एवं शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार नगर में राष्ट्रीय स्तर की योग कॉन्फ्रेंस ‘योग शास्त्र संगम 2025 का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द के योग दर्शन पर आधारित यह कॉन्फ्रेंस 22 एवं 23 मार्च को नीडम परिसर में होगी, जिसमें देशभर के विद्वान एवं शोधकर्ता अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।

आयोजन के मीडिया प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ 22 मार्च को दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में होगा। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री इंदर सिंह परमार एवं मुख्य वक्ता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमंत राव होंगे। 22 मार्च को पेपर प्रेजेंटेशन के दो सत्रों के अतिरिक्त प्रश्नोत्तर सत्र, चर्चा सत्र एवं एडवांस योगासन प्रस्तुति के सत्र होंगे। 23 मार्च को पेपर प्रेजेंटेशन एवं चर्चा सत्र के उपरांत समापन सत्र होगा। इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय योग समन्वयक रवि शर्मा का भी सानिध्य प्राप्त होगा। चाकणकर ने बताया कि 22 मार्च को योग शास्त्र संगम में भाग लेने के इच्छुक लोग 20 मार्च तक अपना पंजीयन विवेकानंद नीडम जाकर करा सकते हैं। अभी तक 150 प्रतिभागी अपना पंजीयन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर के संतजन, योग शिक्षकगण, साधकजन, सामाजिक कार्यकर्तागण, प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ अध्यक्ष एवं सचिव, जिला एवं विकास खण्ड योग प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि आदि सोशल मीडिया के माध्यम से सहभागिता हेतु अवेयरनेस कैंपेन चला रहे हैं।

Next Post

हमारा लक्ष्य एशियाई कप क्वालीफायर में अच्छी शुरुआत करना: राहुल भेके

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिलांग, 17 मार्च (वार्ता) भारतीय सीनियर पुरुष फुटबाल टीम के डिफेंडर राहुल भेके ने कहा कि शिलांग में दो प्रशिक्षण सत्र के बाद 19 मार्च को मालदीव के साथ होने वाले मैत्री और 25 मार्च को बंगलादेश […]

You May Like

मनोरंजन