बंगलादेश में रेल सेवाएं 12 अगस्त से बहाल होंगी

ढाका, 11 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश रेलवे तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद सोमवार से परिचालन फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है।

‘डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी का संचालन सोमवार को फिर से शुरू होगा, जबकि मेल, एक्सप्रेस, लोकल और कम्यूटर ट्रेनों की सेवाएं मंगलवार से शुरू होंगी जबकि इंटरसिटी ट्रेनें 15 अगस्त से शुरू होंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरसिटी ट्रेनों के टिकट सोमवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

हालांकि, परबत एक्सप्रेस और जमालपुर एक्सप्रेस का संचालन निलंबित रहेगा, बंगलादेश रेलवे के निदेशक (जनसंपर्क) नाहिद हसन खान ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की।

आरक्षण सुधार आंदोलन के आसपास केंद्रित राष्ट्रव्यापी हिंसा के कारण 18 जुलाई से यात्री ट्रेन परिचालन निलंबित कर दिया गया था।

Next Post

पोलार्ड ने राशिद की गेंद पर लगाये लगातार पांच छक्के

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email साउथैम्पटन 11 अगस्त (वार्ता) वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के सहायक कोच कीरोन पोलार्ड ने द हंड्रेंड में सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुये ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज राशिद खान की गेंदों पर […]

You May Like